Bihar News: रहस्यमयी बीमारी से एक ही परिवार के दो बहनों की हुई मौत, ग्रामीणों में भय का माहौल


ग्रामीण और डॉक्टरों की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशनगंज में महज 18 दिन के भीतर एक ही परिवार के दो बहनों की रहस्यमयी बीमारी (दिमागी बुखार) से हुई मौत ने परिवार के लोगों को जहां विचलित कर दिया है। वहीं गांव के लोग भयभीत हैं। सूचना पर डाक्टरों की टीम ने भी गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत समेश्वर पंचायत के वार्ड नं 13 के सीतागाछ गांव की है। जहां मुस्ताक आलम की एक बेटी की मौत बीते 18 दिन पूर्व अचानक ही बुखार के कारण हो गई थी तथा दूसरी बेटी की मौत गुरुवार को हो गई है, जिसका इलाज बीते दो सप्ताह से चल रहा था। जानकारी के अनुसार, पहली बेटी माफिया प्रवीन (18) की मौत के दो दिन बाद ही दूसरी बेटी मस्तूर जहां (16) की तबियत अचानक ही बिगड़ गई।
पहली बेटी की अचानक हुई मौत से परिजन भयभीत दूसरी बेटी को किशनगंज के किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती किए थे। जहां नौ दिन एडमिट के बाद घर लाया गया था। जहां तबियत में सुधार नहीं देख पूर्णिया के किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने संभवत दिमागी बुखार (मेनेंजाइटिस) बतलाया। इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ, जहां गुरुवार को मस्तूर भी जिंदगी की जंग हार गई। मृतका के चचेरे भाई रमीज रेजा के अनुसार पहली बेटी की मौत को घर वाले समझ ही नहीं पाए और उनकी मौत हो गई। दूसरी का हर तरह से इलाज किया गया बावजूद उनकी मृत्यु हो गई।
बताते चलें कि पीड़ित माता पिता की चार बेटी थी और एक छह साल का बेटा है। लगातार दो बेटी की मौत से माता पिता सदमे में हैं। उधर, घटना से स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप है। चिकित्सकों की टीम लगातार गांव का भ्रमण कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच में जुटी है। गुरुवार को भी मेडिकल टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम, स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार, डॉ. नूर आलम, डॉ. नम्रता कुमारी, फार्मासिस्ट संतोष झा सहित एएनएम की टीम ने गांव में जाकर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की है।