Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Bihar: उमेश कुशवाहा के घर पहुंचे सीएम नीतीश, दूल्हे को दिया आशीर्वाद, बोले- दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को उमेश कुशवाहा के घर हाजीपुर पहुंचे और दूल्हे को आशीर्वाद दिया। वहां पर मौजूद तमाम लोगों का अभिवादन भी किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर बड़ी बात कही।



loader

Bihar CM Nitish Kumar reached Umesh Kushwaha house said we will form government in both states

सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


वैशाली जिले के जंदाहा में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे। उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव जीतेंगे और NDA की सरकार बनेगी।

वहीं, बिहार के चुनाव को लेकर जब सवाल किया गया तो सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर शादी में शामिल होने बिहार के कई विधायक और सांसद लगातार पहुंच रहे हैं। सम्राट चौधरी के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी पहुंचे थे। वहीं, नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा के घर पहुंचकर वर को आशीर्वाद दिया। वहां पर मौजूद तमाम लोगों का अभिवादन भी किया।

नीतीश कुमार के पहुंचने की सूचना मिलते ही इलाके के लोग काफी संख्या में देखने पहुंच गए। जहां पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित उनके साथ तमाम मंत्री और विधायक उमेश कुशवाहा के घर पर पहुंचे तो लोगों का अभिवादन भी किया। वहीं, नीतीश कुमार की आने की सूचना को लेकर वैशाली जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। चौक-चौराहे तमाम जगहों पर पुलिस बल की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से की गई थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>