Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Crime In Bihar: प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की गला रेतकर की थी हत्या, घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार


Bihar Crime youth was murdered by slitting his throat due to love affair in Madhepura three accused arrested

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा में चार महीने पहले एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या एक महिला से अफेयर के चलते की गई थी। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 14 जुलाई 2024 को भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा वार्ड-15 निवासी अनिल कुमार के बेटे अंकित कुमार (19) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने भर्राही थाना में कांड दर्ज कराया था। इस कांड के सफल उद्वेदन के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इसमें भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान, दरोगा राजीव कुमार और अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया।

तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त महेशुआ वार्ड 14 निवासी मो. मेहरुद्दीन के बेटे मो. इशाद, मो. खलील के बेटे मो. अजीज उर्फ भुल्ला और हनुमान नगर चौरा वार्ड 15 निवासी जामुन मंडल के बेटे शिवनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अंकित कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। युवक का शिवनंदन मंडल के पुतोहु से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर शिवनंदन मंडल ने बदमाशों को पैसे देकर उसकी हत्या कराई थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>