Published On: Sun, Jun 2nd, 2024

Felicitation ceremony under Rising Stars of Rajsamand | राइजिंग स्टार्स ऑफ राजसमंद के तहत सम्मान समारोह: 80 स्कूल के 1400 के करीब छात्रों का विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने उत्साहवर्धन करते हुए किया सम्मान – rajsamand (kankroli) News



राइजिंग स्टार्स ऑफ राजसमंद के तहत प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया। 

राजसमंद में 10वीं व 12वीं कक्षा के मेघावी छात्रों का विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने उत्साहवर्धन करते हुए सम्मान किया।

.

विधायक दीप्ति माहेश्वरी के अनुसार हाल ही में 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में ऐसे छात्र जिन्होंने 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त किए है उनको सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजनगर में भिक्षु निलियम परिसर में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की ओर से राइजिंग स्टार्स आफ राजसमन्द प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विधायक माहेश्वरी के अनुसार पिछले 3 सालों से यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। 16 सौ बच्चों ने अपना पंजीयन कराया था जिसके बाद 1350 बच्चों ने सम्मान समारोह में भाग लिया। इस बार बच्चों ने अच्छी मेहनत की जिसके चलते पिछले सालों की तुलना में इस प्रतिभावान छात्रों की संख्या बड़ी है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ उनके साथ पेरेंट्स भी आए।

माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों से ज्यादा उत्साह वर्धन उनका होता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व किरण माहेश्वरी ने राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर बड़ा योगदान दिया था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>