Published On: Wed, Nov 20th, 2024

NDA और महायुति ज्यादा खुश न हों… हरियाणा वाला झटका कहीं जायका बिगाड़ न दे?


Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल्स में दोनों राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. लेकिन, बीते महीने ही हरियाणा चुनाव के नतीजे ने कांग्रेस का जायका बिगाड़ दिया था. इस बार भी एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति की और झारखंड में एनडीए की सत्ता की भविष्यवाणी की गई है. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांटे की टक्कर है. लेकिन, 23 नवंबर को वोट प्रतिशत में थोड़ा भी इधर-उधर हुआ तो परिणाम हरियाणा की तरह रोचक भी आ सकते हैं.

क्योंकि, साल 2004 और 2009 में 60 प्रतिशत से लेकर तकरीबन 64 प्रतिशत वोट हासिल करने वाली यूपीए की सरकार बन गई थी. वहीं, साल 2014 और 2019 में 61 प्रतिशत से लेकर 63 प्रतिशत वोट हासिल कर एनडीए बहुमत में आ गई थी. साल 2004 में यूपीए ने एनडीए से 2.49 फीसदी ज्यादा वोट पाकर सरकार बनाई थी. वहीं साल 2009 में भी यूपीए को 3.94 प्रतिशत मत एनडीए से ज्यादा मिला था. यहीं ट्रेंड 2014 में भी जारी रहा, जब एनडीए ने 63.08 प्रतिशत वोट हासिल किया था. जबकि, यूपीए को एनडीए से 3.58 प्रतिशत कम वोट मिला. वहीं, साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को 61.1 प्रतिशत मत आए. यूपीए को इस चुनाव में एनडीए से 1.98 प्रतिशत कम वोट मिले.

‘गोली मार दूंगा, मत चलाना…’ यूपी में रिवॉल्वर पॉलिटिक्स! अखिलेश को मौका या BJP की आफत?

महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी बमबम
इस बार के चुनाव में अभी तक चुनाव आयोग का फाइनल डाटा नहीं आया है. लेकिन, शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत वोट गिर चुके थे. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग का फाइनल आंकड़ा तकरीबन 62 प्रतिशत के आस-पास रह सकता है. इसलिए वोटिंग प्रतिशत अगर यही रहता है तो भी एग्जिट पोल के नतीजे में कुछ ज्यादा अंतर आने की उम्मीद कम है. यह पिछले रिकॉर्ड देखकर लगाया जा सकता है. हालांकि, हरियाणा वाले परिणाम से भी इंकार किया नहीं जा सकता है.

हरियाणा वाला झटका किसे लगेगा?
आपको बता दें कि एग्जिट पोल में मुंबई से कोंकण, विदर्भ, मराठवाड़ा और पूरे पश्च‍िम महाराष्‍ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुत‍ि के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अभी भी यह कहना मुश्किल है कि इस एरिया में किस पार्टी का पलड़ा भारी है. क्योंकि, एग्जिट पोल में महायुति को बढ़त दिख रही है. ऐसे में ये साफ हो गया है कि सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे वाला नारा कांग्रेस के गढ़ को खत्म कर दिया.

23 नवंबर को कौन मारेगा बाजी?
एग्जिट पोल के नतीजे से साफ संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बन सकती है. हालांकि, हरियाणा चुनाव में तकरीबन सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया था. लेकिन, फाइनल नतीजे में कांग्रेस हार गई और बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर ली. ऐसे में जबतक फाइनल नतीजे नहीं आ जाते हैं तबतक कांग्रेस और बीजेपी की सांसे अटकी रहेंगी. फिलहाल बीजेपी कैंप में एग्जिट पोल के नतीजे से खुशी की लहर है तो कांग्रेस खेमे में उदासी.

कुलमलिाकर ज्‍यादातर एग्‍ज‍िट पोल से साफ संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र में महायुत‍ि (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अज‍ित पवार की एनसीपी) ने महाव‍िकास अघाड़ी (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना और शरद पवार की एनसीपी) को पछाड़ दिया है.

Tags: BJP, Jharkhand election 2024, Jharkhand New, Maharashtra Elections, Maharashtra latest news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>