Rajasthan : Classes 1 To 5 Will Not Be Held, For The First Time Holiday Declared In Schools Due To Pollution – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में एनसीआर से सटे तिजारा और खैरथल में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की 23 नवंबर तक छुट्टी कर दी गई है। यह छुट्टी प्रदूषण के चलते की गई है। जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिट पिटिशन में पारित आदेश में कहा था कि एनसीआर और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर 450 को पार करने के कारण स्कूलों का अवकाश घोषित किया जा रहा है।
खैरथल-तिजारा एडीएम शिवपाल जाट ने बताया कि एक्यूआई का स्कोर बढ़ने से पहले ही ऐहतियात बरतते हुए यह छुट्टी की जा रही है। इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलेंगी। हालांकि यह आदेश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए मान्य होगा, शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
राजस्थान में आज के एक्यूआई इंडेक्स में बीकानेर की स्थिति सबसे खराब बताई गई है। बीकानेर में एक्यूआई का स्तर 306 पहुंच गया है, जो सीवियर कैटेगिरी में आता है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां भी एक्यूआई स्तर 218 तक पहुंचा। कोटा में एक्यूआई का स्तर 218 व जोधपुर में 228 दर्ज किया गया है।
प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी भी प्रभावित
इसके अलावा राजस्थान के सभी जिलों में एक्यूआई का स्तर निचले से अस्वास्थ्यकर श्रेणी में ही दर्ज किया जा रहा है। प्रदूषण के चलते प्रदेश में विजिबिलिटी पर भी असर देखा जा रहा है। सड़कों पर धुंध और कोहरा बढ़ रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां भी बढ़ रही हैं। अस्पतालों में अस्थमा से जुड़े मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।