Bihar News: राजद विधायक के छोटे भाई को STF ने किया गिरफ्तार, जदयू नेता हत्याकांड में 11 साल से फरार था


सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की चर्चित जदयू नेता सुमरिक यादव हत्याकांड मामले में 11 साल के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतरी विधानसभा के राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के छोटे भाई विवेक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में गिरफ्तार विवेक यादव के पिता राजद के पूर्व अतरी विधायक राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी पूर्व विधायक कुंती देवी को गया व्यवहार न्यायालय से उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सजा काटने के दौरान पूर्व विधायक कुंती देवी की तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
जदयू के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का आरोप
जदयू नेता हत्याकांड से ही अतरी के राजद विधायक अजय यादव के छोटे भाई विवेक यादव फरार चल रहा था। तबसे पुलिस विवेक यादव की तलाश कर रही थी। मंगलवार की देर रात 11 साल से फरार अतरी विधानसभा से राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के भाई विवेक यादव को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। जदयू के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष सुमिरक यादव की हत्या 26 फरवरी 2013 को नीमचक बथानी बाजार में राजनीतिक रंजिश के कारण लाठी-डंडे और लोहे की राॅड से पीट-पीटकर किया गया था। उस दौरान पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था।
कोर्ट ने इन्हें सुनाई थी उम्रकैद की सजा
एफआईआर में कहा गया था कि अतरी के पूर्व विधायक स्व कुंती देवी के इशारे पर अन्य अभियुक्तों के द्वारा लाठी डंडा और लोहे की रॉड से मारकर सुमिरक यादव की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में अतरी विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। गया केन्द्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काटने के दौरान तबियत खराब होने पर पीएमसीएच ले जाया गया था। जहां 23 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। कुंती देवी के निधन के बाद उसका पुत्र अजय यादव उर्फ रंजीत यादव राजद के अतरी से वर्तमान विधायक है। इस संबंध में में नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि विवेक यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस पर इनाम घोषित की गई थी या नहीं यह देखा जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।