Bihar News : घर में छात्रा की मिली लाश, परिजनों ने नदी में फेंका; अब गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बेगूसराय में आठवें क्लास की छात्रा का शव बूढ़ी गंडक नदी से पुलिस ने बरामद किया है। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गोरियारी बूढी गंडक नदी की है। छात्रा की पहचान सिकरौला वार्ड नंबर 16 निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र पासवान की पुत्री अंकिता कुमारी (15) के रूप में की गई है। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
मां घर से थी बाहर, लौटी तो फंदे से लटकी मिली
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि 18 नवंबर को अंकिता की मां अपने घर में नहीं थी। वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गई थी। इस दौरान अंकिता घर में अकेली थी। अंकिता की मां मां का कहना है कि अंकित की मां जब 5:00 बजे शाम में घर पहुंची तो अंकिता का शव उसके घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला। इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने बताया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया।
घर के लोगों ने शव को गंडक नदी में फेंका
मृतका की मां का कहना है कि घर के ही लोगों ने जबरन शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया। उन्होंने बताया है कि शव को पानी में फेंकने के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं। फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गंडक नदी के किनारे पहुंची और शव को पानी से निकालकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि यह घटना आत्महत्या है या हत्या है, फिलहाल मामला खुला नहीं है। पुलिस हर बिंदु से जांच पड़ताल कर रही है।