Breaking the lock of the house, gold jewellery and cash stolen Jhalawar Rajasthan | मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नगदी पार: एआर नगर में चोरों का आतंक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर – jhalawar News

एआर नगर में एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने के जेवरात व नगदी पार की।
एआर नगर में एक मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इस दौरान मकान मालिक शहर के मंदिर पर दर्शन करने गए हुए थे।
.
पीड़ित रोहित मित्तल पुत्र दिलीप कुमार मित्तल निवासी ए आर नगर मकान नं. 44 ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 16 नवम्बर की रात करीब 8.30 बजे मेरा परिवार राडी के बालाजी मन्दिर पर दर्शन करने के लिए गए हुए थे, तभी पीछे से कुछ देर बाद दो अज्ञात चोर बाइक से मकान पर आए। दोनों दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे कमरे में रखे हुए कीमती सामान चार जोड़ी सोने की बालियां, तीन अंगूठी सोने की, छः चांदी के सिक्के, चार जोड़ी बिछिया चांदी की, एक लाख 46 हजार नगद, मेमोरी कार्ड एक, एक पेन ड्राइव तथा अन्य कमरों में से स्मार्ट वॉच, टाटा स्काई सेट आफ बॉक्स व अन्य दूसरे सामान ले गए। मंदिर से लौटने पर मुझे वारदात का पता चला।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो बदमाश घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की ओर से भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, लेकिन तीन दिन के बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ अज्ञात चोर नहीं लगे हैं। आपको बता दें कि एआर नगर में चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। यहां चोरी की दर्जनों वारदात हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।