गुजरात में है ‘एशिया का सबसे अमीर गांव’, क्या है इसकी संपन्नता का राज

01

गांव में लगभग 20,000 घर हैं, लेकिन लगभग 1,200 परिवार विदेश में रहते हैं, ज्यादातर अफ्रीकी देशों में. मध्य अफ़्रीका में निर्माण व्यवसायों पर गुजरातियों का भारी प्रभुत्व है, जो इस क्षेत्र की एक बड़ी प्रवासी आबादी का हिस्सा हैं. कई लोग यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं. ये एनआरआई अपने गांव बड़ी रकम भेजते हैं, जिससे गांव की समृद्धि को बढ़ावा मिलता है.