Published On: Wed, Nov 20th, 2024

Bihar News: श्राद्धकर्म में गया था छात्र, मिली मौत; मां ने कहा- लोगों को खाना परोस रहा था, अचानक किसी ने मार दी गोली


Bihar News: Student dies after being shot in Bhojpur; Shraddhakarma, Arrah, Bihar Police Investigation

अस्पताल में परिजनों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरा में मंगलवार देर रात गोली लगने से एक छात्र की मौत हो गई। वह श्राद्धकर्म में खाना परोस रहा था। अचानक किसी ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आननफानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव की है। परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि मेरे बेटे को किसने और क्यों गोली मारी? यह पता नहीं। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से और हत्यारोपी की गिरफ्तारी करे।

खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया

इधर, गोलीबारी में किशोर की मौत की सूचना मिलते ही सदर एएसपी परिचय कुमार और स्थानीय थाना के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी शिव प्रसन्न राय उर्फ यादव के 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार था। वह आठवीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि रितिक अपनी मौसी की सास के निधन के उपरांत श्रद्धाकर्म में शामिल होने के लिए अलीपुर गांव गया हुआ था, जहां देर रात वो श्राद्धकर्म के भोज में खाना चला रहा था, तभी किसी ने अचानक उसे गोली मार दी। इससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।

पंगत पर बैठे लोगों को खाना परोस रहा था

मृत किशोर की मां शिवमुनि देवी ने बताया कि उनका बेटा रितिक श्राद्धकर्म भोज में पंगत पर बैठे लोगों को खाना परोस रहा था, तभी किसी ने उसे गोली मार दी और उसकी मौत हो गई। गोली मारने वाला कौन था? और उसने किस वजह से मेरे बेटे को गोली मारी है? इसका मुझे पता नहीं है। वहीं आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि भकुरा गांव के रहने वाले एक किशोर रितिक कुमार की गोली लगने से मौत की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। लाश को देखने से लगता है कि गोली काफी करीब से मारी गई है। हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। उसकी तलाश जारी है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>