Published On: Wed, Nov 20th, 2024

प्रदूषण के कारण राजस्थान के स्कूलों में छुट्‌टी: बीकानेर, खैरथल और करौली में 300 के पार पहुंचा AQI, अब दिन का भी गिरने लगा पारा – Jaipur News


बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है। 20 से 23 नवंबर तक पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। मंगलवार को इसका आदेश खैरथल के कलेक्टर किशोर कुमार ने जारी किया है।

.

उधर, उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। रात और दिन में कई शहरों का तापमान औसत से नीचे आ गया है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।

26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा बढ़ती ठंड के साथ ही राजस्थान में प्रदूषण भी खतरे के स्तर को पार कर गया है। मंगलवार को भिवाड़ी (खैरथल), करौली और बीकानेर में 300 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया। मंगलवार को राजस्थान के कुल 26 जिलों में AQI 200 से ज्यादा था। सबसे साफ हवा दक्षिणी राजस्थान में दर्ज की गई, जिसमें सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, राजसमंद, बाड़मेर, अजमेर शामिल हैं।

आंखों में जलन, सांस लेने में हो रही दिक्कत 18 नवंबर को ही सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड( CPCB) ने खैरथल-तिजारा जिले में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) की चौथी स्टेज लागू कर दी है। ऐसे में शहर में धूल कंट्रोल के लिए पानी का छिड़काव और स्मॉग गन का इस्तेमाल शुरू हो गया है। भिवाड़ी शहर में प्रदूषण के कारण मंगलवार को पूरे दिन आसमान में धुंध नजर आई और विजिबिलिटी घट गई। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

दिन में चल रही ठंडी हवा बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर को छोड़ दें तो मंगलवार को सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा। जयपुर, अलवर, सीकर, गंगानगर समेत कई शहरों में मंगलवार को दिन में हल्की गति से ठंडी हवा चली। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने विशेषज्ञों ने बताया- उत्तर भारत में जेट विंड्स का आना शुरू हो गया है। इससे उत्तर भारत समेत मध्य भारत के राज्यों में तापमान गिरने लगा है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में कल अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर, जालोर में 30.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। शेष सभी जिलों में कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर में भी कल दिन में हल्की ठंडी हवाएं चली।

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है।

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है।

सीकर की सबसे सर्द रात राजस्थान में न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गए। बाड़मेर, जैसलमेर को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। कल सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर के पास फतेहपुर और हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। चूरू, सिरोही में कल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुए।

एक से दो डिग्री तक और गिरेगा तापमान जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में अगले चार-पांच दिन प्रदेश में मौसम ड्राय रहने और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट होने की संभावना जताई है। कोहरे की स्थिति अगले कुछ दिन शून्य रहेगी। अब कोहरा छाने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि उत्तरी हवाएं चलने से कोहरा छंटने लगा है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 27.2 12.2
भीलवाड़ा 27.9 11
अलवर 25.4 11.4
जयपुर 27 13.8
पिलानी 26.7 11
सीकर 25.4 7.2
कोटा 27.5 13.8
चित्तौड़गढ़ 29.8 13.2
उदयपुर 27.6 11.5
बाड़मेर 31.8 16.6
जैसलमेर 31 15.4
जोधपुर 30.5 14.1
बीकानेर 28.8 14.3
चूरू 27.4 9.6
गंगानगर 29.2 12.8
धौलपुर 27.5 13.2
बारां 26.3 11.9
हनुमानगढ़ 28.1 10
जालोर 30.4 11.2
सिरोही 28.6 9
फतेहपुर 27.3 7.5
करौली 26.6 11.3
माउंट आबू 19 7.6

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>