Published On: Tue, Nov 19th, 2024

खुद को बताती थी लेडी डॉन, लॉरेंस बिश्नोई की डाली ऐसी फोटो, तुरंत हो गई अरेस्ट


आज का जमाना ऑनलाइन का है. लोगों का आधा से ज्यादा वक्त सोशल मीडिया पर ही बीतता है. पहले जहां लोग मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे, वहीं समय के साथ इसके उपयोग का कारण बदलने लगा. अब तो लोग ऑनलाइन पैसे भी कमाने लगे हैं. जितना वायरल कंटेंट, उतनी कमाई. इस कारण लोग ऐसे कंटेंट बनाने की कोशिश करने लगे हैं, जिसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले.

व्यूज के इस चक्कर में लोग आपत्तिजनक कंटेंट बनाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कंटेंट डालना अजमेर की एक लड़की को महंगा पड़ गया. खुद को सोशल मीडिया पर ये लड़की लेडी डॉन बताती थी. इसके अलावा लड़की के पोस्ट भी काफी आपत्तिजनक होते थे. कभी वो किसी हथियार के साथ पोस्ट डालती थी तो कभी कारतूस के साथ. अब पुलिस ने लड़की को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

लॉरेंस बिश्नोई को भी नहीं छोड़ा
शिवानी सैनी नाम की इस लड़की का प्रोफ़ाइल इंस्टाग्राम पर बना था. प्रोफ़ाइल के मुताबिक, लड़की हरियाणा की रहने वाली है. उसने अपने बायो में लेडी डॉन लिखा था. साथ ही वो हथियारों के साथ पोस्ट डालती थी. इतना ही नहीं, उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों के साथ एक रील बनाकर उसे भी पोस्ट किया था.

हुई अरेस्ट
इंस्टाग्राम हैंडल में हरियाणा लोकेशन डालकर लड़की पुलिस को गुमराह कर रही थी. उसे अजमेर के बालूपुरा से सिविल लाइन थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है. उसपर हथियार और कारतूस के साथ तस्वीर डालने का आरोप पहले भी लगा था. इस कारण वो पहले भी अरेस्ट हो चुकी है. अब लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली रील डालकर एक बार फिर लड़की पुलिस के चंगुल में फंस गई है.

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Instagram Post, Instagram video, Khabre jara hatke, Lawrence Bishnoi, Shocking news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>