Published On: Tue, Nov 19th, 2024

Jaipur News: Some Politicians Are Doing Indecent Acts To Gain Cheap Popularity, Said- Ramlal Sharma – Amar Ujala Hindi News Live – Jaipur News :सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए कुछ राजनेता कर रहे हैं अमर्यादित कृत्य, बोले


Jaipur News: Some politicians are doing indecent acts to gain cheap popularity, said- Ramlal Sharma

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया बाइट के दौरान राजनेताओं द्वारा कार्यपालिका को लेकर दिए जा रहे बयान की निंदा की और इसे अमर्यादित बताते हुए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने तथा समाज में अराजकता का माहौल बनाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ नेताओं के बयान और उनके कृत्यों ने राजस्थान की राजनीति को शर्मसार करने का कार्य किया, यह सहन नहीं किया जाएगा और न ही प्रदेश की जनता इसे स्वीकार करेगी। 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि आजादी के समय भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू की गई थी, जिसमें व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका बनाई गई लेकिन आज प्रदेश की राजनीति में कुछ राजनेता ऐसा कृत्य कर रहे हैं, जो कानून सम्मत  और नैतिकता के अनुरूप नहीं हैं। राजनीति में जनता के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना, जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करना नितांत आवश्यक है लेकिन राजनीतिक मुद्दों के आधार पर सस्ती लोकप्रियता बटोरना उचित नहीं है। राजस्थान की राजनीति में पिछले दिनों में चार ऐसी घटनाएं हुईं, जो प्रदेश की राजनीति को शर्मसार करती हैं। 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कार्यपालिका के किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर लज्जित करना या उसके कार्य में बाधा डालना बर्दाश्त नहीं होगा। बाड़मेर के एक जनप्रतिनिधि ने सार्वजनिक मुद्दों में कानून हाथ में लेते हुए कार्य में बाधा डाली और उसकी रील बनाते हुए उसको सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए अधिकारियों का मनोबल गिराने का कृत्य किया। वहीं नागौर के एक नेता द्वारा यह कहना का यह बयान कि उसने एक ही मारा, मैं तो तीन-चार थप्पड़ मारता…. राजस्थान की राजनीति के विपरीत है। इस प्रकार किसी राजनेता को व्यक्तिगत हमले करने का अधिकार कोई नहीं देता। 

ऐसे ही तीसरी घटना देवली-उनियारा में हुई, जहां एक प्रशासनिक अधिकारी पर हमला करना और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। इनकी इस घटना ने समाज के युवाओं को भावना में बहकाकर भड़काने का काम किया और आज समाज का युवा सड़कों पर उतरकर कानून का उल्लंघन कर रहा है। नेताओं को युवाओं के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए कि कानून ने नियमानुसार कार्रवाई की तो उनके साथ क्या होगा। एक अन्य मामले में राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े राजनेता ने कहा कि जूते की नोंक पर कार्य करवाया जाएगा। इन नेताओं ने इस तरह के बयान जारी कर समाज में वैमनस्यता, द्वेषता पैदा करने के साथ लोगों को गुमराह करके मुद्दे से भड़काने का कार्य किया है। 

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की राजनीति पाक-साफ रही है। यहां के राजनेताओं ने मुद्दों के आधार पर, विचारधारा और सिद्धांतों के आधार पर मुखर होकर राजनीति की है लेकिन कभी भी किसी पर भी व्यक्तिगत लांछन लगाने का कार्य नहीं किया। आज दुर्भाग्य इस बात का है कि कुछ नेता अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए दूसरों पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, यह शोभनीय नहीं है। 

उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात करने का अधिकार है लेकिन विचारों की अभिव्यक्ति सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए की गई हो तो यह उचित नहीं है। इन नेताओं ने प्रदेश की राजनीति में आपसी सौहार्द्र और भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया है, जो कि स्वीकार्य नहीं होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>