Published On: Tue, Nov 19th, 2024

The supply will be halted for three hours from 7:30 am in the name of tree felling and maintenance | कल बिजली बंद रहेगी: पेड़ों की कटाई और रखरखाव के नाम पर सुबह साढ़े सात बजे से तीन घंटे ठप रहेगी आपूर्ति – Bikaner News



बीकानेर में बिजली कटौती का सिलसिला अभी जारी है। फीडर रख-रखाव, पेड़ो की कटाई-छंटाई के लिए बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक अनेक स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

बिजली कंपनी बीकेईएसएल के अनुसार पिंजरापोल गौशाला, नयाशहर पानी की टंकी, एम.एम. ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी. आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआ (अशोक की चौकी के पास का एरिया), भैरू जी चौक, नाथूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बिस्सा के बड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर, लालगढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी. सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नृसिंह सागर तालाब, मेघवालों का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर, सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, हसन पार्षद वाला डी.टी.आर. नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी मिल, खाक बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, वून वर्गीकरण मिल क्षेत्र, लक्ष्मी ऊनी मिल, डूडी पेट्रोल पंप के सामने एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रणजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविंदन स्कूल के पास, चोटिये के प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नथूसर बास, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर बूढी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरी का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, कपिल आइस फैक्ट्री के पीछे का एरिया, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू गार्केट आदि का क्षेत्र। इसी तरह सुबह 8 बजे से दस बजे तक रानी बाजार रोड नम्बर 7 से 8 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>