Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Bihar: 23 नवंबर को CM नीतीश करेंगे सुधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन, दलित बस्ती का दौरा भी; तैयारियां जोरों पर


Gopalganj News: CM Nitish will inaugurate Sudha Dairy Plant on 23 November, will also visit Dalit Basti

सीएम नीतीश के दौरे की जानकारी देते शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया में 23 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को भोरे विधानसभा के विधायक एवं बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बैरिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री के दौरे की विस्तृत जानकारी दी। 

 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री बैरिया में 23 नवंबर को सुधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस डेयरी प्लांट से प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध का उत्पादन होगा। इससे गोपालगंज के विजयीपुर, कटेया, भोरे और पंचदेवरी क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर जिलों की जनता को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दूध की बढ़ती खपत को देखते हुए भविष्य में प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है। 

 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री कटेया के निकट स्थित दलित बस्ती का दौरा करेंगे और जनता से संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि बैरिया की धरती पर पहली बार मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। जनता को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र का विकास होगा और लंबे समय से उपेक्षित इस इलाके की दिशा व दशा में सुधार आएगा। 

 

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। गौ-पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों और ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मंत्री ने क्षेत्र में 127 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सबग्रिड पावर सबस्टेशन की भी चर्चा की, जिसका काम तेजी से प्रगति पर है। 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, विजयीपुर सीओ वेदप्रकाश नरायण और जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय सहित कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>