Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Bihar News: बिहार में छह माह में करोड़ों की ठगी, रकम तीन गुना करने का झांसा देकर फरार हुई कंपनी; जानें मामला


Munger News: Crores of rupees defrauded in 6 months, company absconded after promising to triple amount

धोखाधड़ी से ग्रामीणों के साथ पुलिस भी हैरान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंगेर के जमालपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर स्थित जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने छह महीनों में निवेशकों से करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। रकम तीन गुना करने का प्रलोभन देकर सैकड़ों लोगों से पैसे ऐंठने वाली यह कंपनी अब फरार हो चुकी है। मामले का खुलासा होने पर पुलिस और जनता दोनों हैरान हैं। 

 

फर्जी कंपनी ने चलाया बड़ा जाल

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने जमालपुर के के.एस. कॉम्प्लेक्स में ऑफिस खोलकर अपनी गतिविधियां शुरू की थीं। निवेशकों से 1.31 लाख रुपये से लेकर 2.56 लाख रुपये तक प्रति आईडी निवेश कराए गए। कंपनी ने भारी रिटर्न और गिफ्ट का लालच देकर 100 से अधिक स्थानीय निवेशकों को अपने जाल में फंसा लिया। कई लोगों को फोर-व्हीलर और बाइक गिफ्ट दी गईं, जिससे और ज्यादा लोग कंपनी से जुड़ते चले गए। 

 

शटर गिराकर फरार हुई कंपनी

बताया जा रहा है कि सोमवार को निवेशकों ने कंपनी के ऑफिस पहुंचने पर ताला लगा पाया। पुलिस की जांच में सामने आया कि कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र कुमार राजीव और अन्य अधिकारी फरार हो चुके हैं। कॉम्प्लेक्स के मालिक अरविंद ने भी बताया कि कंपनी ने चार महीने का किराया बाकी रखा है और उसने भी तिगुनी रकम के लालच में निवेश किया था। 

 

कई स्थानीय लोग शामिल

ठगी में स्थानीय लोगों की भी भूमिका उजागर हुई है। सारोबाग और नया टोला फुलका गांव के लोग कंपनी के एजेंट और अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे। इन लोगों ने निवेशकों को मीठे वादे और ऊंचे ब्याज का झांसा देकर कंपनी में पैसा लगवाया। अब ये लोग खुद को निर्दोष साबित करने में जुटे हैं। 

 

पुलिस ने तेज की कार्रवाई 

जमालपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। ऑपरेटर पद पर कार्यरत धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस धोखाधड़ी में शामिल कोई भी व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त से नहीं बचेगा। 

 

बैंक खातों का भी हो रहा खुलासा

कंपनी के चेयरमैन जितेंद्र कुमार ने एचडीएफसी और बंधन बैंक में खाते खोल रखे थे, जिनमें निवेशकों के पैसे जमा किए जाते थे। पुलिस इन खातों की जांच कर रही है और अन्य दोषियों की पहचान में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>