Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Bihar News : नवविवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब, तलाश में जुटी पुलिस; चार माह पहले हुई थी शादी


Bihar News : Newly married woman murdered in Gaya, Bihar police searching missing body

जांच में जुटी एफएसएल की टीम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के गया जिले में फिर नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई। ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर फरार हो गए। मामला महकार थाना क्षेत्र के जगडीहा गांव की है। परिजनों ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

चार माह पूर्व हुई थी शादी 

मृतका के परिजनों का कहना है कि नवविवाहिता मृतिका रंजू देवी के पिता राजनंदन यादव ने थाने में बताया कि चार माह पूर्व पुत्री रंजू देवी की जगडीहा गांव के रहने वाले हरेंद्र यादव के पुत्र प्रियांशु कुमार के साथ 11 जुलाई को हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी से ससुराल वाले पैसा मांगने की दबाव बनाने लगे। रंजू ने कई बार अपने परिजनों को इस बात की शिकायत की थी कि ससुराल वाले उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते हैं। इस दौरान ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट भी करते थे।

करेंट लगने की मिली थी सूचना 

इस संबंध में मृतका रंजू देवी के पिता ने बताया कि रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे बेटी की ससुराल से खबर आई कि रंजू को करेंट लग गया है। इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे हैं। बेटी को देखने अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां न तो कोई मिला और न ही किसी तरह की कोई जानकारी मिली। फिर मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। किसी अनहोनी के डर से परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि घर में कोई भी नहीं है। हालांकि गांव वाले करेंट लगने की बातों से पूरी तरह अंजान थे। उन्होंने कहा कि दहेज के लिए बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना के बाद महकार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस नवविवाहिता के शव की तलाश में जुट गई है। फिलहाल मौके पर आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए डाॅग स्क्वायड और फाॅरेंसिग की टीम काम कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>