Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Young man roaming around with a sharp iron blade was arrested Hanumangarh Rajasthan | लोहे के धारदार कापा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार: वारदात की फिराक में था आरोपी, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज – Hanumangarh News



लोहे के धारदार कापा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार।

हनुमानगढ़ जिले की रावतसर थाना पुलिस ने लोहे का धारदार कापा लेकर घूमरहे युवक को गिरफ्तार किया है। युवक किसी वारदात की फिराक में था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

.

रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कस्वा के अनुसार रावतसर पुलिस थाना के एएसआई सोहनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने रावतसर कस्बे में गश्त करते हुए 22 एजी रोड पर शमशान भूमि के पास पहुंची तो एक युवक हाथ में पकड़ा लोहे का धारदार कापा हवा में लहराता हुआ मिला। पुलिस पार्टी को देखकर उक्त युवक कापा लेकर खेत की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया।

युवक की पहचान आयूब (35) पुत्र यासीन हाफिज निवासी लखूवाली पीएस हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई। पुलिस ने कापा बरामद कर मौके से आयूब को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजकुमार के सुपुर्द किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई सोहनलाल, कॉन्स्टेबल दीवानसिंह व मुकेश शामिल रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>