Himachal: Early Warning System Will Alert About The Danger Of Cloudburst – Amar Ujala Hindi News Live


बादल फटने के खतरे से अलर्ट करेगा अर्ली वार्निंग सिस्टम
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में बादल फटने से पहले लोगों को अब अलर्ट मिल जाएगा, जिससे तबाही व जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके। इसके लिए जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान एक प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहा है। जिले में इसके लिए तीन जगह चिह्नित की गई हैं, जो बादल फटने की दृष्टि से अति संवेदनशील हैं। अर्ली वार्निंग सिस्टम का साॅफ्टवेयर मॉडल बंगलूरू में बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद है कि 2025 की बरसात से पहले फोजल, छाकीनाला व सैंज में अर्ली वार्निग सिस्टम को स्थापित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Himachal: रंगड़ों के हमले में मां ने जान देकर मासूम बेटे को बचाया, घर के पास ही घास काट रही थी महिला