Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Winter knocks in the desert, mercury drops to 32 degrees | रेगिस्तान में सर्दी की दस्तक, पारा गिरकर पहुंचा 32 डिग्री: रात में ठंडक, दिन-रात के पारे में 12 डिग्री का अंतर – Barmer News


रेगिस्तानी बाड़मेर में आधा नवंबर बीत जाने के बाद सर्दी ने दस्तक दी है। अब मौसम बदलने के साथ-साथ धीरे सर्दी का असर बढ़ रहा है। वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है। शाम होने के साथ सर्दी का एहसास होना शुरू हो जाता है। आंधी रात को हल्की ठंड पड़ रही ह

.

गुलाबी ठंड के साथ सर्दी ने दी दस्तक।

गुलाबी ठंड के साथ सर्दी ने दी दस्तक।

दरअसल, हर साल की अपेक्षा इस साल सर्दी का असर काफी लेट है। दीपावली के आसपास सर्दी का पड़नी शुरू हो जाती है। लेकिन इस पर दीपावली गए 17 दिन बीत चुके है। अभी तक गुलाबी ठंड शुरू हुई है। किसान रबी की बुवाई के लिए सर्दी का इंतजार कर रहे है। किसान जीरा, ईसबगोल, रायड़ा व सरसों की बुवाई कर रहे है। ऐसे में किसानों को रबी बुवाई के लिए सर्दी की जरूरत है। रविवार को शाम के बाद हल्की ठंड की शुरूआत हुई है। अब लोगों ने घरों में एससी व कूलर बंद कर दिए है। वहीं लोगों ने ऊनी कपड़े भी पहनने शुरू किए है। वहीं महावीर पार्क के पीछे ऊनी कपड़ों का मार्केट लग गया।

बाड़मेर में बीते कुछ दिनों से दिन-रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को दिन का तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार को दिन का तापमान 2.6 डिग्री गिरकर 32.2 और न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 19.2 दर्ज किया गया है। अब दिन-रात के तापमान में 12 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 नवंबर के बाद अचानक ठंड तेज होने की संभावना है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>