T20 WC: IPL के तुरंत बाद टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन खराब, तीन बार खेले और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचे
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![T20 WC: IPL के तुरंत बाद टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन खराब, तीन बार खेले और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचे Team India performance in T20 World Cup immediately after IPL, played thrice and not reached semi-finals](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/T20-WC-IPL-के-तुरंत-बाद-टी20-विश्व-कप-में.0.jpeg)
टी20 विश्व कप 2024
– फोटो : BCCI/Amar Ujala
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे का समय बाकी है। यह टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण है और सभी टीमें इसके लिए तैयार हैं। यह सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा, क्योंकि इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप-ए में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम इंडिया पर सभी की नजरें हैं क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई में यह टीम 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आईपीएल के ठीक बाद उतरी है और पहले जब भी ऐसा हुआ है, तब-तब भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आइए जानते हैं…