Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Bihar News: सीतामढ़ी में 5.90 लाख बच्चों को मिलेगी ‘दो बूंद जिंदगी की’, पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू


Bihar News: 5.90 lakh children will get Do Boond Jindagi Ki in Sitamarhi, 5 day pulse polio campaign started

डीडीसी ने बच्चे को दवा पिलाकर शुरू किया अभियान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन शनिवार को डुमरा पीएचसी में डीडीसी मनन राम ने पोलियो की दवा पिलाकर किया। यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 0 से पांच वर्ष की आयु के 5,90,645 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 

 

अभियान की तैयारी और रणनीति

इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इनमें 1228 डोर-टू-डोर टीम, 185 ट्रांजिट टीम और 45 मोबाइल टीम शामिल हैं। कुल 1474 दल इस अभियान में कार्यरत होंगे और इनकी निगरानी के लिए 478 सुपरवाइजर्स तैनात किए गए हैं। साथ ही 5,94,706 घरों को लक्षित किया गया है। 

 

बॉर्डर क्षेत्र में विशेष निगरानी

स्वास्थ्य विभाग ने पड़ोसी देश नेपाल में मिले पोलियो मामलों को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी के बॉर्डर इलाकों में विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। नेपाल आने-जाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि पोलियो संक्रमण को जिले में प्रवेश करने से रोका जा सके। 

 

स्वास्थ्य विभाग की अपील

सिविल सर्जन सुरेश प्रसाद और एसीएमओ डॉ. जेड जावेद ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें। हर बच्चे को जिंदगी की दो बूंद दिलवाकर पोलियो मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें। 

 

उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद लोग

कार्यक्रम में सिविल सर्जन सुरेश प्रसाद, एसीएमओ डॉ. जेड जावेद, डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा, एसएमओ डॉ. हरि तेजा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अक्षय कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अनुपमा सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>