Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Bihar News: दोस्त को ट्रेन पकड़वाने के लिए स्टेशन छोड़ने आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर घायल


Samastipur News: young man who was coming to drop his friend at station to catch train died in road accident

मृतक विकास कुमार झा
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के रेवड़ा गांव के पास रविवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय विकास कुमार झा की मौत हो गई। जबकि उसके मित्र गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह के समय घने कोहरे के बीच हुआ, जब एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। 

 

जानकारी के मुताबिक, मृतक विकास कुमार झा शिवाजी नगर थानाक्षेत्र के दसौत गांव के निवासी थे। हादसा तब हुआ जब वह अपने दोस्त गुलशन कुमार को समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन पकड़वाने के लिए बाइक से जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक पिकअप वैन लेकर मौके से फरार हो गया। 

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पहल करते हुए गुलशन को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। काफी देर बाद विकास की पहचान हो सकी और स्थानीय लोगों ने उसके परिवार को सूचित किया। परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह का घना कुहासा दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकता है। कुहासे के कारण वाहन चालक को बाइक सवार नहीं दिखे होंगे, जिससे यह हादसा हुआ। 

 

सदर डीएसपी विजय महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और फरार वाहन चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 

 

इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। विकास के दादा और अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। गुलशन के परिवार वाले भी उसकी गंभीर हालत को लेकर चिंतित हैं। वहीं, पुलिस ने घने कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। एसडीपीओ ने कहा कि जीवन अनमोल है और सावधानी ही सुरक्षा की कुंजी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>