Published On: Sun, Nov 17th, 2024

Bihar News: जानलेवा बना नवंबर का घना कोहरा; ट्रक से भीषण टक्कर में तीन बाइक सवारों की मौत, एक गंभीर घायल


Bihar News: 3 bike riders killed 1 seriously injured in horrific collision with truck in dense fog of November

कोहरे ने ली तीन लोगों की जान (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्वी चंपारण में नवंबर के महीने में घना कोहरा वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बन गया है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। बीती रात कोहरे के चलते हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

 

शादी समारोह में जाते समय हादसा 

पहली घटना पिपरा थानाक्षेत्र के बखरी बाजार चौक पर हुई। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में मोतीपुर महुआल निवासी 45 वर्षीय नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा और 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जितेंद्र कुमार के 17 वर्षीय बेटे अभिजीत कुमार को गंभीर चोटें आईं। घायल अभिजीत को प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था, लेकिन घने कोहरे की वजह से उनकी यात्रा हादसे में बदल गई। 

 

मधुबनी घाट चौक पर मौत का साया 

दूसरी घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मधुबनी घाट चौक पर हुई। यहां नारायण कुमार अपनी बाइक से सफर कर रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

 

पुलिस की वाहन चालकों से अपील

घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है। पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कोहरे के चलते वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। वाहन चलाते समय जल्दबाजी और लापरवाही न करें। कोहरे के कारण दृश्यता कम है, ऐसे में धीमी गति से वाहन चलाएं और सावधानी बरतें। साथ ही प्रशासन ने वाहन चालकों को फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>