Published On: Sun, Nov 17th, 2024

4 smugglers arrested with drugs | ड्रग्स के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार: तीन अलग-अलग मामलों में 9.27 किलो गांजा और 715 ग्राम अफीम का दूध किया बरामद – Jaisalmer News


जैसलमेर। 2 किलो 18 ग्राम गांजे के साथ पकड़े गए तस्कर ताराचंद व फिरदोस खान।

जैसलमेर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस की टीमों ने तीन कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 9.27 किलो गांजा व 715 ग्राम अफीम बरामद की है।

.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के साथ 4 तस्करों को पकड़ा है और उनसे सख्ती के साथ पूछताछ कि जा रही है। पुलिस ड्रग्स को लेकर काफी सख्त है और उसके नेटवर्क को खंगाल कर उसको तोड़ने के प्रयास लगातार कर रही है।

7 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया प्रेमदास।

7 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया प्रेमदास।

गांजा व अफीम पकड़ी

शहर कोतवाली उपनिरीक्षक अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल कौशलाराम, महेंद्रसिंह, सुनील व सरूपाराम के साथ ही डीएसटी से हैड कॉन्स्टेबल भीमरावसिंह कांस्टेबल सुभाषचंद्र, कालूराम, प्रेमसिंह, पदमसिंह, कैलाश, सुखराम, हजारसिंह व रमेश की टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंदराम विश्नोई निवासी रोहिला सेडवा बाड़मेर हाल गांधी कॉलोनी में पंचमुखी मंदिर के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 715 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया।

डीएसटी, कोतवाली व सदर थाना पुलिस की कार्रवाई

पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते 9.27 किलो गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है। सदर थाना के उपनिरीक्षक नारायणसिंह, कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार, शिवराम, देवेंद्र कुमार, शंकरलाल व डीएसटी से हेड कॉन्स्टेबल भीमरावसिंह, कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र, कालूराम, प्रेमसिंह, पदमसिंह, कैलाश, सुखराब, हजारसिंह व रमेश कुमार ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरदोस निवासी जावंध नई व ताराचंद मेघवाल निवासी चांधन की स्विफ्ट की तलाशी ली तो गाड़ी में से 2 किलो 18 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

715 ग्राम अफीम के दूध के साथ गोविंद को पकड़ा।

715 ग्राम अफीम के दूध के साथ गोविंद को पकड़ा।

इसके साथ ही मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाने से उपनिरीक्षक अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल कौशलाराम, महेंद्रसिंह सुनील व सरूपाराम के साथ ही डीएसटी से हेड कॉन्स्टेबल भीमरावसिंह, हैड कॉन्स्टेबल जेठाराम, कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र, कालूराम, प्रेमसिंह, पदमसिंह, कैलाश, सुखराब, हजारसिंह व रमेश कुमार ने कार्रवाई करते आरोपी प्रेमदास वैष्णव निवासी बगते की बेरी भावभर पुलिस थाना रामसर बाड़मेर हाल तोताराम की ढाणी के कब्जे से 7 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया।

तस्करी का रूट चैक करने में जुटी पुलिस

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया- पुलिस की गांजा पकड़ने की दो बड़ी कार्रवाई है। यह दोनों कार्रवाई में जब्त किया गया गांजा जैसलमेर शहर से बरामद किया गया है। ऐसे में अब पुलिस गांजे के जैसलमेर पहुंचने वाले रूट की जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के जैसलमेर पहुंचने के संबंध में प्रयास किए जा रहे है। गांजा किस रास्ते जैसलमेर आया और इसे यहां पहुंचाने से लेकर आगे बेचने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी जोड़कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

एसपी ने की अपील

एसपी चौधरी ने अपील करते हुए कहा- मेरी आमजन से अपील है कि जैसलमेर जिले में कहीं भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद-फरोख्त के संबंध में आपके पास कोई भी सूचना हो तो इससे पुलिस को तत्काल रूप से अवगत करवाएं। आपकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखेगी। इस संबंध में डीएसटी टीम को विशेष दिशा-निर्देश देकर अलर्ट किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>