Dead body of a youth found near railway track Bundi Rajasthan | रेल की पटरी के पास मिला युवक का शव: सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान, ट्रेन से गिरने की आशंका; शिनाख्त में जुटी पुलिस – Bundi News
रेल की पटरी के पास मिला अज्ञात युवक का शव।
बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में शनिवार सुबह रेल की पटरी के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। लाखेरी आरपीएफ ने शव को अस्पताल मॉर्च्युरी में रखवाया है। प्रथम दृष्टया मृतक के ट्रेन से गिरने की बात सामने आ रही है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के
.
लाखेरी क्षेत्र के लबान व पापड़ी रेलवे फाटक के बीच डाउन लाइन पर एक युवक का शव मिला है। अप लाइन से गुजर रही ट्रेन के पायलट ने अगले स्टेशन पर शव पडे़ होने की सूचना दी थी। इसके चलते लाखेरी से आरपीएफ के रामवीर सिंह व अजीत सिंह मौके पर पहुंचे।इमामला देईखेड़ा थाने से जुड़ा होने के चलते शव को रेल की पटरियों से उठाकर देईखेड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी मे रखवाया है।
युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से मौत होने की बात सामने आई है। युवक का सिर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है।आरपीएफ को सुबह आठ बजे शव पडे़ होने की जानकारी मिली थी। देईखेड़ा पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।
कंटेट – ओमपाल सिंह