Bihar News: ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल; ड्राइवर गिरफ्तार


शोक में डूबे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया के मझौलिया थानाक्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अहवर शेख निवासी कृष्णा चौरसिया के इकलौते बेटे आकाश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आकाश आवश्यक सामान खरीदने के लिए अहवर कुड़िया बाजार जा रहा था। इसी दौरान नानो सती से जगदीशपुर की ओर जा रहे एचपी गैस लदे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा अहवर कुड़िया पंचायत भवन के पास हुआ।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से आरोपी ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की।
मझौलिया थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवा दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की विस्तृत जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतक आकाश कुमार अपने परिवार का इकलौता चिराग था। हादसे ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के उपायों की मांग की है।