Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Alwar News: Thieves Stole Truck From Outside The House, Toll Deducted From Fast Tag In Faridabad, Seen In Cctv – Amar Ujala Hindi News Live


Alwar News: Thieves stole truck from outside the house, toll deducted from fast tag in Faridabad, seen in CCTV

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के सामोला चौक के पास घर के बाहर से 30 लाख रुपये का ट्रक चोरी हो गया। चोर फरीदाबाद से आगे ट्रक को ले गया, जिसका फास्ट टैग से टोल शुल्क कटा तो CCTV कैमरे में ट्रक नजर आया। अभी तक चोर और ट्रक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

ट्रक मालिक अरशद ने बताया कि 30 अक्टूबर को अलवर के सामोला चौक पर ट्रक खड़ा किया था और 5 नवंबर की रात ट्रक चोरी हो गया। अगले दिन सुबह ट्रक नहीं मिला तो इस बारे में आसपास जांच-पड़ताल की। जब टोल टैक्स कटने लगा तब पता चला कि ट्रक फरीदाबाद से आगे जा चुका है। इसके बाद टोल के आसपास के CCTV देखे गए, जिससे पता चला कि चोर ट्रक को फरीदाबाद से आगे ले गए। 

बताया जा रहा है कि ट्रक सामोला चौक पर जमील के घर के सामने से चोरी हुआ है। ट्रक की रिपोर्ट भी संबंधित पुलिस थाने को दे दी गई है लेकिन ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। ट्रक फरीदाबाद के टोल से गुजरने के बाद ट्रक का पता चला, उसके बाद चोर ट्रक को कहां ले गए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां अरावली विहार थाना पुलिस भी ट्रक की तलाश कर रही है क्योंकि यह चोरी उसी के थाना क्षेत्र से हुआ है।

यह भी बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के बाद यह ट्रक किसी टोल नाके पर भी नहीं गया क्योंकि टोल नाके पर जाता और फास्ट टैग से टोल कटता तो इसकी सूचना ट्रक मालिक को तुरंत मिल जाती। इसका मतलब यह है कि फरीदाबाद के बाद किसी टोल नाके से यह ट्रक नहीं गुजरा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>