Hp Cabinet Decisions: Approval To Form Three New Mc, A Gift To Pwd Multitask Workers; Hundreds Of Posts Will B – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने तीन नगर परिषदों को नगर निगमों में तथा दो नगर पंचायतों को नगर परिषदों में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा राज्य में छह नई नगर पंचायतें बनाने का भी निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के अधिकार क्षेत्र में अतिरिक्त क्षेत्रों को शामिल करने को भी मंजूरी दी।
बैठक में हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। साथ ही नादौन व जाबली को नगर परिषद, संधोल, धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बगांणा व कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया। मल्टी टास्क वर्करों को अब 4500 के बजाय 5000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। मंत्री जगत सिंह नेगी व विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: इस सीजन में ताबो का न्यूनतम पारा पहली बार माइनस 7.6 डिग्री तक गिरा, जमने लगे झरने-नाले