Bihar Police Constable: लिखित परीक्षा में हो गए हैं पास, तो शुरू कर दें फिजिकल की तैयारी; जानें पात्रता मानदंड

Bihar Police Constable 2024: केंद्रीय चयन पार्षद बिहार (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के नतीजे कल जारी कर दिए है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अपनी वेबसाइट पर सभी चयनित अभ्यर्थियों के क्रमांक सहित परिणाम जारी किया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि इस भर्ती के लिए लगभग 11.95 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। रिक्त पदों से पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल पदों की संख्या 21,391 है।
कितने मिनट की लगानी होगी दौड़?
बिहार पुलिस शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा में दौड़ 50 अंको की है। पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। इसमें 5 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 50 अंक मिलेंगे। वहीं 5 मिनट 40 सेकेंड से अधिक और 6 मिनट तक वाले उम्मीदवारों को 20 अंक मिलेंगे और इससे अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।