Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Bihar News: जिस ट्रक से हुई महिला की मौत, उसमें ही घुसी पुलिस की गाड़ी; पुलिसकर्मी समेत पांच घायल


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद

Updated Fri, 15 Nov 2024 05:26 PM IST

सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों भीड़ लग गई। लोगों ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले गई।


loader

Bihar News: Road accident in Patna, many injured including policeman; Bihar Police News

पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान कर बाइक से घर लौट रहे दंपति घटना का शिकार हो गए थे। इसमें पत्नी नीलम देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पति मलय कुमार देव घायल हो गए थे। घटना के बाद एक ट्रक को जब्त किया था। पुलिस इसे थाना ला रही थी। अचानक एक बाइक अनियंत्रित हो कर पुलिस जिप्सी से जा टकरा गई। जिप्सी अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि महिला पुलिसकर्मी, ड्राइवर और बाइक सवार समेत तीन लोग घायल हो गए। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों भीड़ लग गई। लोगों ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में जिप्सी ट्रक में घुस गई। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।   

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इसमें एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया था जिसे पुलिस थाना ले कर आ रही थी तभी गंगा स्नान कर घर लौट रहा बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और पुलिस जिप्सी में जा टकराया। इस जिप्सी अनियंत्रित हो कर जब्त ट्रक से जा टकराई। इसमे पांच लोग घायल हो गए। एक महिला की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>