Himachal High Court Summons Report From Dgp On Cctv Cameras Installed In Police Stations – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![हिमाचल: पुलिस थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर हाईकोर्ट ने डीजीपी से तलब की रिपोर्ट Himachal High Court summons report from DGP on CCTV cameras installed in police stations](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/20/court-shimla_4c1e8264d54fffe1c92f9f0790555eea.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सभी पुलिस थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन पर डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। अदालत ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान ये निर्देश जारी किए। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने प्रदेश के पुलिस थानों में हो रहे मानव अधिकारों के उल्लंघन पर यह संज्ञान लिया।
ये भी पढ़ें: Eco Tourism: पर्यटन स्थल सोलंगनाला का होगा कायाकल्प, तीन करोड़ होंगे खर्च, सैलानियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि पुलिस थानों में लगाए गए सीसीटीवी के स्टीक स्थान के बारे में जानकारी दें। विशेष रूप से इस बारे में बताएं कि क्या सीसीटीवी कैमरों की ओर से पूरा थाना क्षेत्र कवर हो रहा है या नहीं।
अदालत ने सीसीटीवी की बेहतर स्थिति के लिए सुझाव भी मांगे हैं। अदालत ने अगली सुनवाई को इस मामले में सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।