Bihar News : बिहार में फिल्म बनाने पर सरकार देगी 75 फीसदी सब्सिडी, बाल फिल्म महोत्सव में मंत्री ने की घोषणा
बाल फिल्म महोत्सव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बाल दिवस के अवसर पर लखीसराय जिला के बालगुदर स्थित लखीसराय संग्रहालय में बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। तीन दिवसीय इस महोत्सव के दूसरे दिन बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार भी इस महोत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की धरती पर फ़िल्म बनाने पर 75% सब्सिडी दी जाएगी। इसलिए उन्होंने बिहार के सभी कलाकारों को आमंत्रित किया है।
आई एम कलाम और तारे जमीन पर सहित कई फिल्में दिखाई गई
लखीसराय संग्रहालय में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में अभिनेता विकास कुमार, गायक सत्यम आनंद तथा फिल्म समीक्षक दीपक दुआ भी शामिल हुए। इस फिल्म महोत्सव का थीम “निपुण भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” रखा गया था। शुक्रवार को लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में द साइलेंट इको, शेरा, बिट्टू तथा इकबाल फिल्म दिखाई गई। इसके साथ ही महादेव सिनेमा हॉल में द साइलेंट इको, तारे जमीन पर, शेरा, आई एम कलाम, बिट्टू, इकबाल और राज सिनेमा में द साइलेंट इको, तारे ज़मीन पर शेरा एवं आई एम कलाम फिल्म दिखाई गई। इस मौके पर लखीसराय के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, डीडीसी तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त होगा।