India Industrial Fair will be held in Udaipur from 10 January 2025 | उदयपुर में लगेगा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर: 10 से 13 जनवरी तक लगेगी औद्योगिक प्रदर्शनी, जयपुर में उद्योग मंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन – Udaipur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
उदयपुर में आयोजित होने वाली इंडिया इंडस्ट्रियल फ़ेयर के पोस्टर का विमोचन करते उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
लघु उद्योग भारती उदयपुर की ओर से इंडिया इंडस्ट्रियल फ़ेयर के ग्यारहवें संस्करण का आयोजन 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस मैदान में किया जाएगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन जयपुर सेवा सदन में राज्य के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने क
.
लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी ने उद्योग मंत्री को ओद्योगिक प्रदर्शनी की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयपुर में इस प्रकार की यह पहली औद्योगिक प्रदर्शनी होगी, जहां चार विशाल डोम का निर्माण किया जाएगा और 400 से अधिक स्टॉल लगेंगे।
प्रदर्शनी में उदयपुर के साथ-साथ अन्य शहरों के उद्यमी भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में इंजीनियरिंग उत्पाद, मार्बल, हस्तशिल्प, मशीन निर्माताओं के साथ वस्त्र, फर्नीचर और खाद्य पदार्थों के निर्माता भी भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है।
जोशी ने बताया कि पोस्टर विमोचन के अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र, राष्ट्रीय सचिव नरेश पारिक, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, सह सचिव तरुण दवे, कलड़वास इकाई उपाध्यक्ष बाबुसिंह राजपुरोहित, गिर्वा इकाई उपाध्यक्ष मुकेश सिन्हा भी उपस्थित थे।