Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Jodhpur Anita Chaudhary Murder Case: 15 दिन बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार पर टकराव जारी


जोधपुर. ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की निर्मम हत्या के 15 दिन बाद भले ही शव पोस्टमार्टम हो गया हो लेकिन आज 17वें दिन भी उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. अंतिम संस्कार को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. अनिता के परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उन्होंने अभी तक शव नहीं लिया है. इससे पुलिस पेशोपेश में उलझी हुई है. वहीं अभी तक मर्डर केस की कड़ियां भी नहीं जुड़ पाई है. अनिता का कातिल गुलामुद्दीन पुलिस को चक्करघनी किए हुए है.

पुलिस ने अनिता के परिजनों की हठधर्मिता को देखते हुए अपने विधिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवा दिया. पुलिस ने राजस्थान ऑनर ऑफ बॉडी एक्ट के सेक्शन 7 के तहत शव का पोस्टमार्टम करवाया. जोधपुर हाईकोर्ट के वकील नमन महनोत ने बताया कि राजस्थान देशभर में पहला ऐसा राज्य है जिसने शव के सम्मान को लेकर कानून बनाया है. साल 2023 में राजस्थान की सरकार ने ऑनर ऑफ बॉडी एक्ट लागू किया था.

परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करवाना चाहिए
उसके तहत किसी भी परिवार की व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसके शव का इज्जत के साथ अंतिम संस्कार किया जाना आवश्यक माना है. कोई भी परिजन शव को लेकर प्रदर्शन नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं करने पर परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील आनंद पुरोहित ने बताया कि आर्टिकल 21 के तहत परिवार के लोगों को किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार अपने धर्म और मान्यता के अनुसार करने का अधिकार दिया गया है. ऐसे में परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करवाना चाहिए.

अनिता ने गुलामुद्दीन के घर बदले थे कपड़े
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के गिरफ्तार होने के बाद कई चीजें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि गुलामुद्दीन ने अनिता को किसी अंकल से दोस्ती करवाने के नाम पर घर पर बुलाया था. उसके चलते अनीता अपने साथ राजपूती पोशाक लेकर गई थी. उसने गुलामुद्दीन के घर पर ही अपने कपड़े बदले थे. इसके बाद गुलामुद्दीन ने अनिता को शरबत में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दिया. इससे वह बेहोश हो गई. बाद में गुलामुद्दीन उसकी हत्या कर दी.

गुलामुद्दीन पुलिस को गुमराह करने के लिए नई-नई कहानी सुना रहा है
गुलामुद्दीन लगातार पुलिस को गुमराह करने के लिए नई-नई कहानी सुना रहा है. गुलामुद्दीन फिल्म दृश्यम की भांति पुलिस को लगातार इधर से उधर भटक रहा है. उसकी कहानियों में कितना दम है तो आने वाले समय में पता चलेगा. बहरहाल अनिता के परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं और उसके शव को अंतिम संस्कार का इंतजार है.

Tags: Big news, Crime News, Murder case

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>