{“_id”:”6735d4537c397fa76e0d2e75″,”slug”:”do-not-click-on-links-received-from-unknown-numbers-whatsapp-may-be-hacked-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Cyber Crime: अनजान नंबर से आए लिंक पर न करें क्लिक, हैक हो सकता है व्हाट्सएप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अब ठगों ने व्हाट्सएप के जरिये लोगों से ठगी का नया तरीका निकाला है। इसमें किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज भेजकर एक लिंक शेयर किया जाता है।
साइबर अपराध(सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइबर अपराधी लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी तरह अब ठगों ने व्हाट्सएप के जरिये लोगों से ठगी का नया तरीका निकाला है। इसमें किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज भेजकर एक लिंक शेयर किया जाता है। इस मैसेज को जब तक आप सिर्फ पढ़ते हैं, तब तक तो सब ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं तो व्हाट्सएप हैक हो जाता है। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, यह मैसेज एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) होता है। इससे साइबर अपराधी व्यक्ति के अकाउंट को हैक करके ऑपरेट करना शुरू कर देते हैं। इसके बाद व्यक्ति के परिचितों और परिवार के सदस्यों को मैसेज भेजे जाते हैं।