{“_id”:”6735e23f724dd316310735c0″,”slug”:”cm-sukhvinder-sukhu-said-officers-should-take-quick-decision-on-the-application-of-energy-projects-2024-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल: सीएम सुक्खू ने अधिकारियों के साथ की बैठक, ऊर्जा परियोजनाओं के आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के दिए आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कम एंड इंस्टाल सोलर पावर प्रोजेक्ट पहल पर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कम एंड इंस्टाल सोलर पावर प्रोजेक्ट पहल पर कार्य कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में निजी क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने वाले युवाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, ऊर्जा व अन्य संबंधित विभागों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी सुक्खू ने कहा कि इस पहल के तहत सौर ऊर्जा परियोजनाओं के आवेदन व प्रक्रियाओं पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं।