Jaipur News: 298th Foundation Day Of Jaipur On 18th November, Programs Will Be Held In Historical Gator – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र गैटेश्वर कला संस्थान द्वारा 18 नवम्बर को जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने इस समारोह के बैनर का विमोचन किया। संस्था के मंत्री ओ.पी. चांडक एवं संगठन मंत्री आशीष भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर हर वर्ष की भांति ऐतिहासिक गैटोर की छतरी स्थित जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह के स्मारक को सजाया जाएगा और वहां पुष्पांजलि व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है, जो गुलाबी नगर जयपुर के ऐतिहासिक, भव्य व दर्शनीय स्थलों के चित्र बनाएंगे। इन्हें कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा श्रेष्ठ पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर जयपुर के वरिष्ठ थियेटर आर्टिस्ट अनिल मारवाड़ी ढूंढाड़ी भाषा में ‘सुणो भायाजी : जैपर का किस्सा’ प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही संस्था के सदस्य व उपस्थित गणमान्य जयपुर शहर को स्वच्छ, सुंद व हरा-भरा बनाए रखने हेतु सामूहिक रूप से संकल्प लेंगे।