PM Modi Bihar Visit: जमुई पहुंचे पीएम मोदी, आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान करेंगे शुभारंभ
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
11:07 AM, 15-Nov-2024
![](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/15/bihar-news_c07376eefc09b16849aa644f420db18a.jpeg)
पीएम के कार्यक्रम में आईं वनवासी महिलाएं।
– फोटो : अमर उजाला
पीएम के कार्यक्रम में लोगों की भीड़
आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं। सुबह से ही लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल की ओर रुख करते देखे जा रहे हैं। वही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा महिलाओं को कतारबद्ध कर कार्यक्रम स्थल में एंट्री कराया जा रहा है। सुरक्षा के माफ डंडों को देखते हुए प्रशासन द्वारा महिलाओं व पुरुषों को किसी भी प्रकार के कोई भी समान ले जाने पर रोका जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी दो बार जमुई के बल्लोपुर के मैदान आ चुके है। लेकिन यह पहली मौका है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बड़ी योजना की शुभारंभ करने जा रहे हैं।
11:00 AM, 15-Nov-2024
PM Modi Bihar Visit: जमुई पहुंचे पीएम मोदी, आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान करेंगे शुभारंभ
तीन दिन के अंदर दूसरी बार पीएम मोदी बिहार आए हैं। आज वह भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान पहुंचे। कुछ ही देर में जनजातीय गौरव दिवस पर जमुई से ‘धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ किया करेंगे। पीएम इस अभियान के माध्यम से 18 विभागों की ओर से आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए 8500 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बल्लोपुर मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) अपनी निगरानी में रखे हुए है। जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर विधि- व्यवस्था और सुरक्षा के मापदंडों की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं।