Published On: Tue, Oct 22nd, 2024

संभल कर रहें, बिहार में पटना समेत कई जिलों की हवा बिगड़ी


Air Quality Index: गया, मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। औरंगाबाद और बेगूसराय में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी का दर्ज किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 Oct 2024 08:33 AM
share Share

Air Quality Index: दिवाली से पहले कई जगहों की हवा खराब हो गई है। बिहार में भी कई जगहों पर हवा में खराब श्रेणी में है। राज्य के कई जिलों की हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ गई है। पटना में पीएम 2.5 का लेवल 67 है। गया में 66, मुजफ्फरपुर में 53, पूर्णिया में 15 सहरसा में 18 है। वहीं पीएम10 की बात करें तो पटना में इसका स्तर 135, गया में पीएम10 का स्तर 68, राजगीर में पीएम10 का स्तर 152 और सहरसा में 41 है।

बिहार के विभिन्न शहरों के AQI यानी एयर क्लाविटी इंडेक्स की बात करें तो पटना का एक्यूआई 156 दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 128, पूर्णिया 110, गया का एक्यूआई 153 और राजगीर का एक्यआई 139 दर्ज किया गया है। भागलपुर जिले का एक्यूआई 81 दर्ज किया गया है। वहीं सहरसा में वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम है और वहां एक्यूआई 66 है। गया, मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। औरंगाबाद और बेगूसराय में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी का दर्ज किया गया है।

बता दें कि बिहार में 23 अक्टूबर से मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि खाड़ी में चक्रवातीय तूफान की वजह से 26 अक्टूबर तक कई जिलों में बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>