Kekri News: Preparation For Dharti Aaba Tribal Village Development Campaign In Kekri – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Kekri News: केकड़ी में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारी, जनजातीय गौरव दिवस मनाने की भी योजना Kekri News: Preparation for Dharti Aaba Tribal Village Development Campaign in Kekri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/14/kaka-ma-jal-kalkatara-ka-bthaka_15c685593b1196da32bef613524dc4cd.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
केकड़ी में जिला कलेक्टर की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार आदिवासी बहुल गांवों में जनजाति कल्याण के लिए और आदिवासी समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत केकड़ी जिले के 12 गांव लाभान्वित होंगे। निर्धारित मापदंडों के आधार पर इन गांवों का चयन किया गया।
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर केकड़ी में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। साथ ही जनजातीय समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि अभियान में 500 एवं अधिक जनसंख्या तथा 50 प्रतिशत जनजातीय आबादी वाले गांवों को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान में जनजातीय आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। अभियान के तहत 18 विभागों से संबंधित 25 कार्यक्रम शामिल किये गए हैं। अभियान का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक अवसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण सुधार करना है।
कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जिले के चयनित गांवों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का बेहतर क्रियान्वयन किया जा सके। जिला कलेक्टर ने पात्र परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकानों के लिए सर्वे, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन, रोड कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने, बिजली आपूर्ति, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोकराम दहिया ने बताया कि जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत केकड़ी जिले में जनजाति बहुलता के आधार पर 12 गांवों का चयन किया गया हैं। इनमें भिनाय ब्लॉक की ग्राम पंचायत नागोला का एक गांव तथा सावर ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों मीणों का नयागांव, भाण्डावास, गिरवरपुरा, बाढ़ का झौपड़ा, टांकावास, गोरधा व चीतिवास के 11 गांव शामिल किए गए हैं।
जिलास्तरीय जनजातीय गौरव दिवस शुक्रवार को
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर को केकड़ी नगर परिषद के सभागार में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोकराम दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रूप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे और पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इसके लिए जनजातीय गौरव दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एवं पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में संवाद एवं प्रसारण की व्यवस्था की गई है।