Bihar News: कोसी नदी में 15 फीट कटाव के चलते हो सकता है भारी नुकसान, रतजगा करने को विवश हैं ग्रामीण
नदी में कटाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा में महिषी प्रखंड क्षेत्र के नहरवार पंचायत के बघौड़ गांव में कोसी नदी का कटाव तेज हो गया है। स्थिति यह है कि लोग रतजगा करने को विवश हैं। यदि कटाव इसी तरह चलता रहा और 15 फीट और कटाव हुआ तो लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
स्थानीय ग्रामीण अमित सिंह, शिवशंकर सिंह, सियाराम सिंह, देवशरण सिंह, विंदेश्वर सिंह और रोशन सिंह सहित अन्य ने बताया कि यह गांव दोनों तटबंध के बीच पड़ता है। साथ ही यह दो धाराओं के बीच है। हम लोगों का सारा जमीन जायदाद दोनों तरफ के नदी के धारा में कट गया है। अब घर द्वार भी कटाव के कगार पर है। यदि प्रशासनिक स्तर पर त्वरित रूप से बचाव कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव नदी में विलीन हो जाएगा, जिससे लगभग 50 से 60 परिवार घर विहीन हो जाएंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी आते ही कटाव शुरू हो गया था। लेकिन कुछ दिनों से कटाव स्थल पर ग्रामीणों द्वारा बांस, पेड़ डाला गया था तो कुछ कमी आई थी। लेकिन नदी अंदर ही अंदर कटाव करने लगा तो फिर कटाव में तेजी आ गया है। स्थानीय ग्रामीण नितेश कुमार, रामदेव सिंह, रिंकू देवी, रवि कुमार और अर्जुन सिंह सहित अन्य ने बताया कि हम लोग जून से ही स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, जल संसाधन विभाग सहित अन्य को आवेदन देकर कोसी नदी के मुख्य धारा के कटान से गांव को बचाने की गुहार लगा चुके हैं। लोगों ने कहा कि जीवन यापन मुश्किल हो गया है। वहीं, पशुओं को चारा भी नहीं हो पा रहा है।
क्या कहते है सीओ
इस बाबत पूछे जाने पर महिषी अंचल के अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कटाव की सूचना मिली है। चंद्रायन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। कार्यपालक अभियंता का कहना है कि चूंकि पानी का समय नहीं है और पानी भी कम है। इसीलिए कटाव की कोई ऐसी बात नहीं है। डेंजर वाला सिचुएशन नहीं है। पानी कम होने की वजह से कटाव हुआ है। मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की भी बात कार्यपालक अभियंता से हुई है। जिला पदाधिकारी भी कार्यपालक अभियंता को निर्देशित कर चुके हैं। जेई के रिपोर्ट मिलने पर उस रिपोर्ट को कार्यपालक अभियंता विभाग में भेजेंगे। वहां से निर्देश मिलते ही अग्रतर कारवाई होगी। चूंकि इन लोगों को भी बाढ़ को लेकर एक निर्धारित समय है। लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि
इस बाबत नहरवार पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी के प्रतिनिधि नंदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन को दिया गया है। लेकिन बचाव को लेकर कोई कारवाई नहीं हो रही है। कटाव बहुत हो रहा है। यदि ऐसा ही रहा तो कभी भी गांव में लोगों का घर कटाव की जद में आ जाएगा।