Published On: Thu, Nov 14th, 2024

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में सुरक्षाबल-आतंकियों की मुठभेड़ जारी: बाडीमर्ग में 2-3 आतंकी छिपे, कश्मीर घाटी में दो हफ्ते में 9वीं मुठभेड़


  • Hindi News
  • National
  • Encounter Breaks Out In Jammu Kashmir’s Kulgam, 9th Encounter In November

कुलगाम18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यारीपोरा के बाडीमर्ग इलाके में आतंकियों की तलाश करते सुरक्षाबल। - Dainik Bhaskar

यारीपोरा के बाडीमर्ग इलाके में आतंकियों की तलाश करते सुरक्षाबल।

जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले में बुधवार दोपहर से शुरू हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर यारीपोरा के बाडीमर्ग में चल रहा है। यहां 2-3 आतंकी छिपे होने की संभावना है।

अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई गई है। इलाके में देर रात लाइट लगाई गई, जिससे उजाला बना रहे और आतंकी अंधेरे का फायदा उठा भाग न सकें।

नवंबर महीने में कश्मीर घाटी का यह 9वां एनकाउंटर है। वहीं, नॉर्थ कश्मीर में पिछले 8 दिनों में यह छठी मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है। इससे भी पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में एनकाउंटर हुआ था।

12 नवंबर को JCO शहीद हुए

किश्तवाड़ एनकाउंटर में शहीद हुए सेकेंड पैरा SF के नायब सूबेदार राकेश कुमार।

किश्तवाड़ एनकाउंटर में शहीद हुए सेकेंड पैरा SF के नायब सूबेदार राकेश कुमार।

12 नवंबर को भी कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर देर रात तक सर्चिंग की थी, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चल सका था।

सुरक्षाबलों को यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैरा स्पेशल फोर्स के 4 जवान घायल हुए थे। इलाज के दौरान नायब सूबेदार राकेश कुमार की मौत हो गई थी।

3 दिन में 3 एनकाउंटर, सोपोर में 3 आतंकी ढेर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 3 दिन में 3 मुठभेड़ हुईं। सुरक्षाबलों ने नवंबर महीने के 13 दिन में 8 आतंकी मार गिराए हैं। सोपोर में 8 नवंबर को 2 आतंकी और 9 नवंबर को एक आतंकी मार गिराया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

पिछले 10 दिन में घाटी में हुई आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर

  • 10 नवंबर, किश्तवाड़ में एक जवान शहीद : केशवान के जंगलों में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान सेकंड पैरा SF के जवान नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए।
  • 9 नवंबर, सोपोर में सेना ने एक आतंकी ढेर किया: रामपुर जंगल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से सुरक्षाबलों का जॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है।
  • 8 नवंबर- सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था: सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। सेना ने सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था। सोपोर के इन इलाकों में 7 नवंबर की रात से एनकाउंटर जारी था। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। कश्मीर आईजीपी वीके बिरदी ने कहा था कि इस ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
  • 7 नवंबर- जैश के आतंकियों ने 2 विलेज गार्ड की हत्या की: किश्तवाड़ के अधवारी इलाके में आतंकियों ने 2 विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या की थी। पुलिस ने बताया था कि मुंजला धार जंगल में मवेशियों को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने किडनैप किया और उन्हें गोली मारी थी।
  • 5 नवंबर- बांदीपोरा में एनकाउंटर: पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ।
  • 3 नवंबर- श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट: धमाका टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
  • 1-2 नवंबर को 3 एनकाउंटर: 36 घंटे के अंदर श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच 3 एनकाउंटर हुए। श्रीनगर में लश्कर का कमांडर ढेर हुआ। सेना ने अनंतनाग में 2 आतंकी मार गिराए।

जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

श्रीनगर में आतंकी मुठभेड़ में फंसे दो ट्रैकर्स,100 नंबर पर सूचना दी, सेना ने फायरिंग रोककर बचाया

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बीच 2 ट्रैकर्स फंस गए। फायरिंग के बीच ट्रैकर्स ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद सेना ने गोलीबारी रोककर उन्हें बचाया। घटना, गुरुवार (10 नवंबर) की है। मुठभेड़ के समय ट्रैकर्स जंगल में थे। सेना ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें…

कश्मीर-लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी:ऐतिहासिक मुगल रोड बंद, स्की रिसॉर्ट में पर्यटक उमड़े

कश्मीर घाटी के कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कुपवाड़ा जिले के साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग सहित लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी बर्फबारी हुई। इसके बाद गुलमर्ग और सोनमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>