सांसों पर गहराया संकट: सीजन में पहली बार दिल्ली की हवा हुई गंभीर, सोमवार से रात के साथ दिन भी सताएगी सर्दी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![सांसों पर गहराया संकट: सीजन में पहली बार दिल्ली की हवा हुई गंभीर, सोमवार से रात के साथ दिन भी सताएगी सर्दी For the first time in the season Delhi air became severe from Monday cold will trouble day as well as night](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/सांसों-पर-गहराया-संकट-सीजन-में-पहली-बार-दिल्ली-की.0&q=50.jpeg)
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : PTI
विस्तार
राजधानी कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई। ऐसे में लोग गंभीर प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता अगर लगातार गंभीर श्रेणी में रहती है तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो सकता है।