Published On: Wed, Nov 13th, 2024

दिल्‍लीवालों के लिए कल का दिन बहुत भारी, घर से पूरी तैयारी के साथ निकलें बाहर


नई दिल्‍ली. देश के ऊंचे पवर्तीय इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. सर्दी के मौसम ने दस्‍तक दे दी है. मिनिमम और मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर में गिरावट भी देखी जा रही है. एयर पॉल्‍यूशन ने लोगों की हालत खराब करनी शुरू कर दी है. AQI का लेवल इस हद तक ऊपर पहुंच चुका है कि खुली हवा में सांस लेना स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से काफी खतरनाक हो चुका है. अब मैसम विभाग ने एक और समस्‍या को लेकर आगाह किया है. IMD ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यह है कि गाड़ी चलाने वालों को संभलकर और सावधानी के साथ वाहन चलाना होगा, क्‍योंकि विजिबिलिटी के काफी होने के आसार हैं.

IMD ने दिल्‍ली के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार 14 नवंबर 2024 को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है. ऐसे में विजिबिलिटी के कम रहने के पूरे आसार हैं. इससे ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, लिहाजा आमलोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है. घने कोहरे की वजह से एयर के साथ ही ट्रेन सर्विसेज के प्रभावित होने की भी आशंका है. बता दें कि बुधवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा.

एयर पॉल्‍यूशन से निपटने की कवायद
भारत ने वायु प्रदूषण निपटने के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से बेहतर तरीके से सहयोग करने की अपील की है. यह अपील ऐसे समय में की गई है, जब उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ रहा है और बुधवार को नई दिल्ली का AQI इस मौसम में पहली बार गंभीर स्तर पर पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 418 दर्ज किया गया. इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पृथ्वी के सबसे ऊंचे क्षेत्र को शेयर करने वाले 8 देशों में से 6 के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने मंगलवार को अजरबैजान में वैश्विक जलवायु सम्मेलन सीओपी29 के दूसरे दिन भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया.

भारत का रुख
भारत ने हिंद-गंगा में एयर पॉल्‍यूशन को एक गंभीर और साझा चुनौती बताया. पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नरेश पाल गंगवार ने कहा, ‘हमारे अधिकांश देश एक ही वायु-क्षेत्र, यानी हिंद -गंगा वायुक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. यह सीमाओं से परे का का मुद्दा है. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए.’ उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश से एयर पॉल्‍यूशन को लेकर सहयोग वाला रुख अपनाने का आह्वान किया. पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में लाहौर की AQI खराब होने और स्‍मॉग के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के लिए भारत से आने वाली हवाओं को जिम्मेदार ठहराया था.

Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>