Bihar Bypolls: उपचुनाव के मतदान के दौरान मिनी तेल टैंकर से शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
तेल टैंकर से शराब की पेटियां निकालते कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैमूर जिले में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया के बीच पुलिस ने शराब तस्करी की एक बड़ी घटना का खुलासा किया। बड़ौरा चेकपोस्ट पर एक्साइज पुलिस ने एक मिनी तेल टैंकर की जांच के दौरान 2,141 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस के अनुसार, शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लाकर बिहार बॉर्डर में खपाने की योजना बना रहे थे। वे इसे तेल टैंकर में छिपाकर लाए थे, ताकि चुनाव के दौरान पुलिस की चेकिंग से बच सके। लेकिन बड़ौरा चेकपोस्ट पर वाहन की जांच के दौरान टैंकर से शराब की खेप बरामद हो गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उमाशंकर पांडे और दयाशंकर पांडे के रूप में हुई है, जो बक्सर जिले के बगेन थानाक्षेत्र के भादा गांव के निवासी हैं।
कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए मतदान केंद्रों के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सभी बॉर्डर चेक पोस्टों पर सघन जांच की जा रही थी। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।