Published On: Wed, Nov 13th, 2024

सर्दी की दस्तक के साथ सज गया तिब्बत बाजार, यहां मिल रहे सस्ते गर्म कपड़े, स्टाइलिश स्वेटर, सूट, जैकेट की भरमार


भीलवाड़ा. सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है और भीलवाड़ा में अब सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है. ऐसे में सर्दी को देखते हुए भीलवाड़ा का सबसे बड़ा तिब्बत बाजार भी सज गया है. भीलवाड़ा में तिब्बती और नेपाली लोग आकर गर्म कपड़े बेच रहे हैं. सबसे खास बात यह हैं कि भीलवाड़ा में 4 पीढ़ियों से यह तिब्बती परिवार भीलवाड़ा के लोगों को गर्म कपड़े पहना रहे हैं. वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो भीलवाड़ा में 400 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के गर्म कपड़े यहां मिल रहे हैं.

शहर के मुख्य बाजार के बीच लगने वाले तिब्बती बाजार में स्थानीय लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. तिब्बती बाजार में इस बार 100 दुकानें लगी हैं. इन दुकानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सस्ते व आकर्षक गर्म कपड़े उपलब्ध हैं. करीब चार महीने तक लगने वाले इस बाजार में इस बार कई दुकानों पर विशेष छूट भी दी जा रही है.

4 पीढ़ियों से भीलवाड़ा में कर रहे हैं व्यापार
तिब्बती व्यापारी नीमा ने बताया कि करीब 40 साल से हम लोग भीलवाड़ा में व्यापार करते हुए आ रहे हैं और हर साल सर्दी के समय हम चार महीने के लिए भीलवाड़ा में व्यापार करने के लिए आते हैं. हर साल हम यहां पर नए फैशन के हिसाब से गर्म कपड़े लेकर आते हैं और वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो हमारे पास 400 से शुरू होकर 2000 रुपये तक के गर्म कपड़े मिलते हैं और क्वालिटी में यह है सबसे अच्छे हैं जो साल भर तक खराब नहीं होते हैं. जैकेट के अलावा पुरुषों के लिए स्टाइलिश स्वेटर, ट्रैक सूट, महिलाओं के लिए शॉल कार्डिगन और फैंसी स्वेटर की बड़ी रेंज दुकानों पर उपलब्ध हैं. भीलवाड़ा शहर के बीचोंबीच सूचना केंद्र के निकट भोपाल क्लब मैदान में यह नेपाली और तिब्बती बाजार लगता है. व्यापारी नीमा कहते हैं कि हमारे साथ ऐसे कई परिवार आते हैं जो पीढ़ीदार पीढ़ी गर्म कपड़े की बिक्री करने का काम करते हैं और कई लोग तो 4 पीढ़ियों से भीलवाड़ा में व्यापार करते हुए आ रहा है यह तो भीलवाड़ा का प्यार है जो हमें हर साल यहां पर खींच लेकर आता है वह इसी बदौलत हमारा व्यापार अच्छा चलता है.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 12:27 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>