Sirohi News: सिरोही में सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 33 अधिकारी व कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित
सिरोही: जिले के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय टीम ने मंगलवार सुबह औचक निरीक्षण किया. टीम के पहुंचते ही सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की सिफारिश उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.
76 उपस्थिति रजिस्टर जब्त, अनुपस्थिति पर होगी कार्रवाई
प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग के उप शासन सचिव रमेशचंद्र परेवा के नेतृत्व में गठित टीम ने सुबह 9:45 बजे जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया. टीम में अनुभाग अधिकारी महेंद्रकुमार सरावता, चेनाराम भदाला और सहायक अनुभाग अधिकारी मदनलाल भी शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने 76 उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए, जिनमें कुल 222 राजपत्रित अधिकारियों में से 33 अनुपस्थित मिले, जो कि 14.86% है. इसके अलावा, 545 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 74 अनुपस्थित मिले, जो 13.57% है.
उप सचिव रमेशचंद्र परेवा ने कहा कि सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
प्रशासनिक सुधार विभाग की नियमित जांच प्रक्रिया
प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों में जनता के कार्यों में त्वरितता और अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर राज्य स्तरीय निरीक्षण टीमों का गठन किया जाता है. इन निरीक्षणों का उद्देश्य यह है कि जनता से जुड़े कार्य अनुपस्थिति के कारण प्रभावित न हों. राज्य भर में यह औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और कार्यस्थल पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 18:33 IST