गुजराती पर्यटकों से गुलजार हुआ माउंट आबू, सैलानी अरावली की वादियों का उठा रहे लुत्फ
सिरोही: राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में दीपावली सीजन के बाद गुजरात समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. अब तक यहां लगभग 65,000 पर्यटक दीपावली के बाद पहुंच चुके हैं. माउंट आबू का यह सीजन लाभ पंचमी तक चलता है और इस दौरान प्रमुख पर्यटन स्थलों और मुख्य मार्गों पर पर्यटकों की चहल-पहल देखी जा रही है.
गुजराती पर्यटकों की पहली पसंद बना माउंट आबू
गुजराती पर्यटकों के लिए माउंट आबू खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नक्की झील में शिकारा और पेडल बोट का आनंद लेते हुए पर्यटक यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, सनसेट पॉइंट, हनीमून पॉइंट, टॉड रॉक, ट्रेवर टैंक और गुरु शिखर जैसी प्राकृतिक जगहें अरावली की पहाड़ियों के शानदार दृश्य पेश कर रही हैं. धार्मिक स्थलों जैसे दिलवाड़ा जैन मंदिर, अर्बुदा देवी मंदिर, अचलगढ़ किला और अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भी पर्यटक धार्मिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं.
होटलों में कमरे फुल, बढ़े रेट
दीपावली सीजन में माउंट आबू की अधिकांश होटलों में कमरे फुल हो चुके हैं. सीजन के कारण कई होटलों में सामान्य दिनों की तुलना में रूम रेट्स दोगुने से भी अधिक हो गए हैं, जिससे पर्यटकों को महंगे दामों में ठहरने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
ट्रैफिक व्यवस्था से जूझ रहे पर्यटक
अपने निजी वाहनों से माउंट आबू पहुंचने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तलहटी और टोल नाके से माउंट आबू में प्रवेश करने पर कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन रही है. तलहटी में दुकानों के सामने सड़क तक खड़े वाहनों के कारण भी माउंट आबू जाने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
6 दिन में पहुंचे 16 हजार से अधिक वाहन, नगरपालिका को 17 लाख की आय
माउंट आबू टोल नाका प्रभारी के अनुसार, पिछले छह दिनों में मंगलवार शाम 4 बजे तक 16,321 वाहन माउंट आबू पहुंचे हैं. इस दौरान कुल मिलाकर 65,000 पर्यटकों का आगमन हुआ है. सबसे अधिक 3 नवंबर को 3,877 पर्यटक वाहन आए थे, जिससे नगरपालिका को अब तक 17 लाख 73 हजार 110 रुपये की आय हो चुकी है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 19:08 IST